19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा 200 से भी पार नहीं करेगी: खेड़ा

लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे एआइसीसी मीडिया व पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि हार के डर से भाजपा और सहयोगी दलों के नेता नींद की गोली खाने लगे हैं. इसी कारण से असम सहित देश भर में नींद की गोली की कमी हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे फिसड्डी साबित हुए हैं और उनको (भाजपा) को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी.

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे एआइसीसी मीडिया व पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि हार के डर से भाजपा और सहयोगी दलों के नेता नींद की गोली खाने लगे हैं. इसी कारण से असम सहित देश भर में नींद की गोली की कमी हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे फिसड्डी साबित हुए हैं और उनको (भाजपा) को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को उम्मीद से ज्यादा जनता का समर्थन मिल रहा है. शनिवार को वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की सालाना 30 लाख नौकरी की गारंटी पर नौजवानों में बहुत अधिक उत्साह है. आत्मनिर्भर भारत के नाम पर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पर निर्भर करा दिया. देश में सरकार बदल रही है. पिछले पांच चरणों के चुनाव में ही देश भर में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के दलों को 272 से अधिक सीटें मिल चुकी हैं. चार जून को रिजल्ट इंडिया गठबंधन के पक्ष में आना तय है. खेड़ा ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्हें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं की जरूरत नहीं रही. बाद में उन्हें आरएसएस की भी जरूरत भी नहीं रही. इसलिए आरएसएस भी लोगों को भाजपा को वोट देने को नहीं कह रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुनावी भाषण में अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियां नहीं गिना रहे. बल्कि मछली, मंगलसूत्र की बात कर रहे. प्रधानमंत्री के बयान पर पूरी दुनिया में जगहसायी हो रही है. उन्होंने पद की गरिमा कम की है. जब भाजपा को 303 सीटें थीं तो भारत में चीन घुस आया. अब वे कह रहे हैं कि 400 सीटें दें तो पीओके भारत में मिला लेंगे. मौके पर आलोक शर्मा, प्रेमचंद्र मिश्र, राजेश राठौर और प्रोअंबुज किशोर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें