2025 में भाजपा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी : दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा शाम सात बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
संवाददाता, पटना बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा शाम सात बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. वे अगले दो दिनों तक दिल्ली में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेंगे व भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार की सुबह पटना लौटने के बाद प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे. शुक्रवार को पटना में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बिहार भाजपा की सांगठनिक जिम्मेदारी दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य बिहार भाजपा को सफलता के सातवें आसमान पर लेकर जाना है.अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में भाजपा अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय , स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के अध्यक्ष रविंद्र रंजन और भाजपा प्रतिपुष्टि विभाग के संयोजक राजीव रंजन ने जयसवाल को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. जायसवाल का विप में स्वागत, कहा- राबड़ी जी की बात फल गयी पटना. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को विधान परिषद पहुंचे. इस दौरान उनका सदस्यों ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सदन की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे नेता प्रतिपक्ष बनी थीं, तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देने गया था, उस समय उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था कि आगे बढ़िए. कहा कि उनकी बात मुझे फल गयी. परिषद में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धि प्रतिवेदन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन और बिहार विनियोग विधेयक आदि की प्रति सदन के पटल पर रखी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है