भाजपा की 19 की राज्य परिषद की बैठक टली

बिहार भाजपा ने 19 जनवरी को बापू सभागार में प्रस्तावित अपनी राज्य परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया है. इस बैठक में बिहार भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल व जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाना था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:09 AM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार भाजपा ने 19 जनवरी को बापू सभागार में प्रस्तावित अपनी राज्य परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया है. इस बैठक में बिहार भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल व जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाना था. राज्य परिषद बैठक की नयी तिथि व कार्यक्रम जल्द घोषित होगा. भाजपा सूत्रों के मुताबिक 19 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केमन की बात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए राज्य परिषद की बैठक को आगे के लिए टाला गया है. मालूम हो कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को 18 जनवरी को पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करना था. इसके बाद राज्य परिषद की बैठक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जानी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version