20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : गंगापथ पर भाजपा का ड्रोन शो शुरू

पटना के गंगापथ पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत हुई. देर शाम ड्रोन शो के जरिये लोगों को मोदी सरकार के 10 साल में किये गये विकास कार्यों और बिहार में विकास की बढ़ती रफ्तार को दिखाया गया.

संवाददाता, पटना: बिहार भाजपा ने अब ड्रोन के माध्यम से प्रचार शुरू किया है. वाराणसी के बाद गुरुवार को पटना के गंगापथ पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत हुई. देर शाम ड्रोन शो के जरिये लोगों को मोदी सरकार के 10 साल में किये गये विकास कार्यों और बिहार में विकास की बढ़ती रफ्तार को दिखाया गया. दर्शक बिहार की संस्कृति से भी रूबरू हुए. उन्होंने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गढ़े गये विकास के नये आयामों को भी देखा. इस दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

1000 ड्रोन का किया जा रहा इस्तेमाल

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना युवाओं को डिजिटल से जोड़ने की रही है. इसी के तहत यह शो आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम भाजपा 10 साल बेमिसाल की ही एक कड़ी है. यह शो अगले तीन दिन शाम 6:30 से एक घंटा तक चलेगा. ड्रोन शो 200 फुट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाया गया. इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नैनो केटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.

नरेंद्र मोदी देश की जरूरत : रविशंकर

पटना. पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राजीव नगर, शास्त्री नगर, मैनपुरा, दीघा मंडल में सैकड़ों लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. कहा कि महागठबंधन के नेताओं में अपने परिवार को आगे बढ़ाने की होड़ मची है. वहीं, दूसरी ओर एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है. आज नरेंद्र मोदी देश की जरूरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें