भाजपा का 4 से 23 जून तक सभी विधानसभा में होगा वर्चुअल सम्मेलन

कोविड-19 के मद्देनजर इस बार भाजपा सभी विधानसभाओं में 4 से 23 जून के बीच वर्चुअल सम्मेलन करने जा रही है. इसमें कोई न कोई केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश स्तर के मंत्री अवश्य रूप से भाग लेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बूथ से लेकर जिला और राज्य स्तर के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2020 1:44 AM

पटना : कोविड-19 के मद्देनजर इस बार भाजपा सभी विधानसभाओं में 4 से 23 जून के बीच वर्चुअल सम्मेलन करने जा रही है. इसमें कोई न कोई केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश स्तर के मंत्री अवश्य रूप से भाग लेंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बूथ से लेकर जिला और राज्य स्तर के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शुक्रवार की शाम को बूथ से लेकर मंडल और जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बात की. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को इस वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने और सक्रिय होकर जुटने को कहा. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इससे जोड़ने की पहल करने को भी कहा गया.

इसके अलावा शनिवार की शाम चार बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फेसबुक पर लाइव होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इसे अनिवार्य रूप से जुड़ने को कहा है. ताकि पार्टी की एक साल की उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके और इसे आम लोगों के बीच प्रचारित किया जा सके.

इस दौरान 31 मई को सभी बूथ स्तर पर मौजूद सप्तऋषियों के साथ पीएम के मन की बात कार्यक्रम से सभी को जुड़ने और इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है. सभी बूथ के अलावा अन्य सभी स्तर के कार्यकर्ता या पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम को सुनेंगे. राज्य के 73 हजार बूथों में 90 फीसदी से ज्यादा पर सप्तऋषि का गठन हो गया है.

शेष दो दिनों में बचे हुए अधिक से अधिक बूथ में इनका गठन करके पूरी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में देने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से सुनने और मनन करने के लिए सभी को कहा.

Posted by : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version