पीएमसीएच अगलगी : एम्स से एमबीबीएस कर चुके तीन डॉक्टरों के मिले ब्लैंक चेक

जांच के दौरान पुलिस को छह बैंक अकाउंट के दस्तावेज मिले है, जिनमें एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के दो खाते डॉ अजय के हैं. इसके अलावा एम्स से एमबीबीएस कर चुके डाॅ अतुल, डाॅ भागवत और डाॅ नसीम के ब्लैंक चेक भी पुलिस को मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:45 AM

संवाददाता, पटना: पीएमसीएच में अवैध तरीके से रहने और परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले डाॅ अजय के मामले में जांच चल रही है. वार्डेन डॉ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि 2022 में प्रिंसिपल और 2024 में सुपरिटेंडेंट को लिखित जानकारी दी गयी थी. इसके बाद भी समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को बताया गया था कि डाॅ अजय हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहा है. जांच के दौरान पुलिस को छह बैंक अकाउंट के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा चार ब्लैंक चेक मिले हैं. इनमें एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के दो खाते डॉ अजय के हैं. इसके अलावा एम्स से एमबीबीएस कर चुके डाॅ अतुल, डाॅ भागवत और डाॅ नसीम के ब्लैंक चेक भी पुलिस को मिले है. तीनों के नीट पीजी के एडमिट कार्ड भी पुलिस बरामद किये हैं. डाॅ अजय के अवैध ठिकाने से पुलिस साल 2021 और 2022 में हुई नीट पीजी की परीक्षा का ऑरिजिनल एडमिट कार्ड बरामद किये हैं. एमबीबीएस पास कर चुके ऐसे 55 डॉक्टर भी जांच के घेरे में हैं, जिनमें 12 एम्स से एमबीबीएस कर चुके हैं.

डॉ अजय की तलाश में छापेमारी

वहीं पुलिस डाॅ अजय की तलाश में जुटी है. पुलिस ने उसके वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने पीएमसीएच और एनएमसीएच के चार छात्रों से भी पूछताछ की है. एनएमसीएच का एमबीबीएस का एक छात्र डाॅ अजय का करीबी है. पुलिस उसके खिलाफ भी साक्ष्य एकत्र कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version