प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को ठोस डाटा के साथ आने का निर्देश, मंगलवार और शुक्रवार को होगी बैठक

जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने कार्यों की ठोस जानकारी इकट्ठा रखने और अपने कार्य क्षेत्र का डेटा अपडेट रखने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:12 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने कार्यों की ठोस जानकारी इकट्ठा रखने और अपने कार्य क्षेत्र का डेटा अपडेट रखने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को होमवर्क करके ही ऑनलाइन बैठक में शामिल होने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से दिया गया है. विभाग की ओर से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को विभागीय की ओर से कार्यों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल नहीं होते हैं. जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल होते हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े प्रतिवेदन और डाटा की सटीक जानकारी नहीं रहती है. ऐसे में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहें और वाट्सएप ग्रुप में दिये गये निर्देशों का ससमय पालन करना सुनिश्चित करें.

बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का प्रतिदिन का रखना होगा डाटा

जिला शिक्षा कार्यालय और शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति, प्रतिदिन की बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का डिटेल साझा करना होगा. इसके साथ ही स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन की व्यवस्था और प्रतिदिन कितने बच्चे मध्याह्न भोजन में शामिल हो रहे हैं, इसकी जानकारी साझा करनी होगी. इसके अलावा वाट्सएप ग्रुप में दिये कार्यों की एक्चुअल स्थिति और कमियों के बारे में विस्तृत जानकारी डाटा के साथ प्रस्तुत करना होगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version