मनेर में दो गांवों में रोड़ेबाजी, 12 जख्मी,दो पुलिसकर्मी भी चोटिल
मनेर थाना क्षेत्र के छिहत्तर सूर्यमंदिर के समीप पूर्व के विवाद को लेकर दो गांवों के बीच मारपीट व जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.
मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के छिहत्तर सूर्यमंदिर के समीप पूर्व के विवाद को लेकर दो गांवों के बीच मारपीट व जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. हालाकि रोड़ेबाजी में दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर रतन टोला गांव के लोग छिहत्तर गांव पर हमला कर दिये. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों लोग जमा हो गये. दोनों ओर से पूर्व के विवाद को लेकर नोकझोंक होने लगी. बात बिगड़ने पर दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगी. इससे भगदड़ मच गयी और दोनों ओर से एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूचना के बाद तत्काल पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस बल को देख लोग और उग्र हो गये. और पुलिस के सामने ईंट-पत्थर चलाने लगे. उसमें दो सिपाही बबलू कुमार,मुकेश कुमार को चोटें आयी है. इस मामले में पुलिस के दोनों गांव के नौ लोगों को नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है