बिहार के सात सदर अस्पतालों में बनेंगे ब्लड बैंक, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग भी होगा स्थापित

बिहार के सात सदर व जिला अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना की जायेगी साथ ही तीन जिलों में ब्लड सेपरेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे. वहीं एनएमसीएच में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग स्थापित होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 6:49 AM

बिहार के सात सदर व जिला अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना की जायेगी तथा तीन ब्लड सेपरेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे. पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना जिले के बाढ़ सदर अस्पताल, शिवहर, मोतिहारी, दरभंगा और गया के सदर अस्पतालों में ब्लड बैंक बनाये जायेंगे. तो वहीं गया, बेतिया और सीवान में ब्लड सेपरेशन सेंटर स्थापित किए जायेंगे.

डिपार्टमेंट आफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की होगी स्थापना

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सरकार डिपार्टमेंट आफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की स्थापना एनएमसीएच में एक साल के अंदर कर लेगी. राज्य के सभी जिला अस्पतालों के ब्लड बैंकों में एडवांस टेक्नोलॉजी फॉर ब्लड ग्रुपिंग सेमि आटोमेटिक कॉल्यूम्न एग्लूटिनेशन फार ब्लड ग्रुपिंग एंड क्रॅास मशीन स्थापित की जायेगी.

डे केयर सेंटर स्थापित होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो से तीन महीनों में गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज व भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भी डे केयर सेंटर स्थापित होगा. थैलेसिमिया, हीमोफिलिया व सिकलसेल एनीमिया मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ती है. ऐसे मरीज इन सेंटर पर रह कर अपना इलाज करा सकते हैं. राज्य में पहले से पीएससीएच व एसकेएमसीएच में डे केयर यूनिट कार्यरत है.

राज्य में ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट 34 स्थान पर

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट 34 स्थान पर हैं. अब राज्य के तीन और स्थानों जिसमें गया, बेतिया व सीवान में लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि राज्य में चार नये रक्त केंद्र सदर अस्पताल अररिया, अरवल, बांका एवं भागलपुर में स्थापित किया जा चुका हैं. साथ ही दो नए ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट सदर अस्पताल मुंगेर तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पूर्णिया में स्थापित किया गया है.

मुजफ्फरपुर और भागलपुर के लिये दिये गये दो बस

विश्व रक्तदाता दिवस पर दो ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन बस को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर व भागलपुर प्रमंडल के लिए दिया गया. इस अवसर पर रक्तदाताओं, रक्तदान करानेवाली संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया. इस समारोह में इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र, राज्य औषधि नियंत्रक रवींद्र कुमार, राज्य प्रोग्राम पदाधिकारी एन के गुप्ता सहित अन्य सहभागी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version