Blood Donation: बिहार में लाल खून का काला धंधा, फर्जी डोनर कार्ड पर हो रही लाखों में कमाई

Blood Donation: अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने पैसे लेकर खून को बेच दिया. बेचे गए खून की कीमत लगभग 9 लाख रुपये से ज्यादा हैं.

By Ashish Jha | December 15, 2024 11:50 AM
an image

Blood Donation: पटना. बिहार में लाल खून का काला धंधा जोरों पर है. अब तक की जानकारी के अनुसार बिहार में फर्जी ब्लड डोनर कार्ड पर एक नहीं बल्कि 86 यूनिट ब्लड बेच दिया गया है. इसमें मगध मेडिकल के ब्लड बैंक कर्मी शामिल हैं. शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया के संस्थापक सह बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संयोजक सोनी कुमार वर्मा ने ब्लड बैंक के कर्मियों पर ब्लड बेचने का आरोप लगाया है. ब्लड बैंक के कर्मियों के साथ रहे दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग मगध मेडिकल के अधीक्षक से की है.

नवंबर में बेचे 9 लाख रुपये के खून

मेडिकल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया, बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन व दीया रक्तदूत की टीम ने मुलाकात की है. टीम के सदस्यों ने आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन लोगों ने कहा कि अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने पैसे लेकर खून को बेच दिया. बेचे गए खून की कीमत लगभग 9 लाख रुपये से ज्यादा हैं.

एक माह में बेच दिये 86 यूनिट खून

86 यूनिट खून ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी डोनर कार्ड बनाकर बेच दिया. यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि उनकी बातों को अधीक्षक ने गंभीरता से सुनीं और लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. इस दौरान दिया रक्त अग्रदूत के संचालक अमित कुमार चरण पहाड़ी, शहीद भगत सिंह युथ ब्रिगेड बोधगया के पदाधिकारी कृष्णा कुमार साहू शामिल रहे.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Exit mobile version