संवाददाता, पटना एनएसएस दिवस के अवसर पर बुधवार को पटना लॉ कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रथमा ब्लड के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाणी भूषण ने रक्तदान के महत्व को उजागर करते हुए इसे महादान बताया. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर कई लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है. लोगों की जिंदगी को बचाना ही मानवता सिखाती है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सौरभ ने शिविर के आयोजन के लिए प्रथम ब्लड बैंक और एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके अमूल्य योगदान के लिये धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है