बिहार पुलिस के दो जवानों ने किया रक्तदान
रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की बचायी जाती है जिंदगी
पटना. बिहार पुलिस के दो सिपाही विवेक कुमार व सिपाही अर्जुन कुमार ने स्वच्छ मिशन वॉरियर ग्रुप बिहार पटना (मिशन-05) के तहत छठ पर्व पर रक्तदान किया. विवेक कुमार व अर्जुन कुमार बैठा ने फर्स्ट स्टेज कैंसर पीड़ित एक बैंक कर्मी की बहन के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया है. सिपाहियों ने यह संदेश दिया कि पुलिस की ड्यूटी केवल अपराध को रोकने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की भलाई के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. सिपाही विवेक कुमार ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम भी है. यह कदम समाज में जागरूकता फैलाने और दूसरों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के महत्व को समझे और इस मुहिम से जुड़ें. साथ ही, इस रक्तदान से पुलिस और बैंककर्मियों के बीच एक स्वस्थ संबंध भी स्थापित हुआ, जो सामाजिक सहयोग और एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है. यह कार्य समाज के प्रति पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता व कर्तव्यपरायणता को दर्शाता है. साथ ही यह संदेश भी देता है कि समाज में हर व्यक्ति को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है