VIDEO: बिहार के गोपालगंज और भागलपुर में दर्दनाक नाव हादसा, 4 की मौत, 7 बच्चे लापता, मवेशी भी डूबे

बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर नाव पलटने से बड़ा नुकसान हुआ है. तीन बच्चे समेत चार की मौत हुई है जबकि 4 बच्चे अभी तक लापता हैं. नाव पलटने से चार मवेशी भी गंगा में डूब गये हैं. भागलपुर और गोपालगंज में गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 10:57 AM

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोमवार का दिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा. दो अलग-अलग जगहों पर नाव पलटने से बड़ा नुकसान हुआ है. तीन बच्चे समेत चार की मौत हुई है जबकि 4 बच्चे अभी तक लापता हैं. नाव पलटने से चार मवेशी भी गंगा में डूब गये हैं. भागलपुर और गोपालगंज में गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है.

गोपालगंज के दाहा नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

गोपालगंज के दाहा नदी में सोमवार की दोपहर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट जाने से पांच लोग डूब गये, जिनमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार साल की एक बच्ची लापता है. नाव पर 15 से 20 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया. यह हादसा विशंभरपुर थाने के भोज छापर रमजीता गांव में हुआ. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक महिला और तीन बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.एसडीओ ने कहा कि लापता बच्ची की खोजबीन तब तक जारी रहेगी, जब तक कुछ पता नहीं चल जाता. उन्होंने कहा कि नदी में लापता सभी लोगों की बरामदगी नहीं होने तक रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखा जायेगा.

क्षमता से अधिक लोग थे सवार, बीच मंझधार में पलटी नाव

बताया जाता है कि भोजछापर रमजीता गांव में बाबा कर्तानाथ का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यहां हजारों श्रद्धालु सावन की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना पहुंचे थे. इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए सभी लोग नाव से दाहा नदी पार कर आ रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके कारण बीच मंझधार में ही नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रशासन के मुताबिक नाव छोटी थी. इसकी क्षमता पांच से आठ लोगों की थी, लेकिन उस पर करीब 15 से 20 लोग सवार थे.

Also Read: Flood Photos: गंगा ने लिया रौद्र रूप, भागलपुर और मुंगेर में रोटी के लिए जद्दोजहद, देखें हाहाकार की तसवीरें
भागलपुर के रानी दियारा में पलटी नाव

दूसरी घटना भागलपुर जिला के पीरपैंती में रानी दियारा के पास की है. जहां गंगा में सोमवार की शाम एक नाव पलट गयी. उसपर सवार तीन बच्चे और चार मवेशी लापता हो गये. 15-16 लोगों के सुरक्षित निकलने की सूचना है. नाव पर 20 लोग सवार थे. हादसा गंगा के उत्तरी किनारे पर हुआ, जिस कारण कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था. उस पार से किसी नाविक की सूचना पर इस पार के रानीदियारा के लोग किनारे पर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार में मचे हाहाकार का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Ershaktilochan/status/1427492922723749889
तीन बच्चे और चार मवेशी लापता

गाम्रीणों ने बताया कि उस पार रह रहे दीना मंडल और उसके परिजन मवेशियों को लेकर इस पार सुरक्षित जगह के लिए नाव से आ रहे थे. डूबा घाट के पास गंगा के बीच तेज धार में नाव फंस कर पलट गयी. एकचारी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें भी अपुष्ट सूचना मिली है. वह नाव की प्रतीक्षा में हैं ताकि गंगा घाट पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ले सकें.

एसडीआरएफ की टीम सक्रिय

ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने एसडीआरएफ की टीम को हादसे वाली जगह रवाना किया. बता दें कि दो साल पहले इसी जगह नाव पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी थी.लापता बच्चे राम मंडल का पुत्र कौशल कुमार व गणेश कुमार और सुधो मंडल का पुत्र अंकित मंडल लापता हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version