पटना: दानापुर में बालू से लदी नाव गंगा में समाई, 17 मजदूर तैरकर बाहर निकले, एक लापता को खोज रही SDRF

पटना के दानापुर में यात्रियों से लदी एक नाव गंगा में डूब गयी. इस नाव पर सवार लोग गहरे पानी में चले गये. जिसमें कुछ लोग लापता हैं जबकि कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान जान बचाई. प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 11:06 AM

Bihar : पटना से सटे दानापुर में शाहपुर थाने के गंगहारा के हनुमान मंदिर के समीप रविवार को बालू से लदी नाव डूब जाने से उस पर सवार एक मजदूर लापता हो गया. नाव पर बालू लदी थी और असंतुलित होकर गंगा में डूब गयी. नाव पर 18 मजदूर सवार थे. जिनमें 17 ने तैर कर बाहर निकल अपनी जान बचा ली. लापता एक मजदूर की खोज की जा रही है.

तेज धारा में नाव असंतुलित होकर डूबा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगहरा हनुमान मंदिर के पास तेज धारा में नाव असंतुलित होकर गंगा में डूबने लगी तो मदजूर नदी में गिर गये. एक मजदूर नदी के तेज धारा में बहकर लापता हो गया. लापता मजदूर गंगहरा के फुटनी बाजार नोनिया टोली के दीनानाथ महतो के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो बताया जा रहा है.

तैरकर निकले मजदूर, लापता का शव बरामद नहीं हो सका

नाव पर सवार सभी गंगहरा के फुटनी बाजार के निवासी बताये जा रहे हैं. नाव डूबने की सूचना पर गांव वालों की घाट पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम लापता मजदूर को खोजबीन में जुट गयी. रविवार को शव बरामद नहीं हो सका. सोमवार को सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Also Read: मनीष कश्यप के पीछे काम कर रहा नेटवर्क अब रडार पर, जानिए आर्थिक मदद को लेकर क्या हुआ खुलासा…
गंगा से अवैध बालू नाव पर लाद कर जा रहे थे

बताया जाता है कि गंगा से अवैध बालू नाव पर लाद कर दीघा बेचने जा रहे थे. इसी दौरान गंगहरा के पास हनुमान मंदिर के पास नाव असंतुलित होकर डूब गयी. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गंगहरा के फुटनी बाजार के लोगों नाव पर 20 लोगों सवार होकर उस पार जा रहे थे. इसी दौरान नाव गंगा में डूब गयी.

बोले ग्रामीण व सीओ

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी नहीं आये हैं. एसडीआरएफ की टीम आयी थी. सीओ अमृत राज बंधु ने बताया कि सुबह में गंगहरा में एक नाव डूबने से एक मजदूर लापता है और बाकी सभी तैरकर बाहर निकाल गये है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version