सोनपुर में नाव हादसा : बीच नदी में पलट गयी नाव, 17 लोगों ने तैर कर बचायी जान, दो लापता
मनेर : बिहार में लॉकडाउन हैं. लेकिन, बालू का अवैध खनन ऑन है. राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद नावों से बालू की ढुलाई जारी है. इससे लगातार नदियों में नाव हादसे बढ़ते चले जा रहे हैं.
मनेर : बिहार में लॉकडाउन हैं. लेकिन, बालू का अवैध खनन ऑन है. राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद नावों से बालू की ढुलाई जारी है. इससे लगातार नदियों में नाव हादसे बढ़ते चले जा रहे हैं.
घटना पटना से सटे सोनपुर के सबलपुर की है. गंडक नदी का जहां कोइलवर से अवैध रूप से बालू लोड कर सोनपुर के सबलपुर जा रही नाव नदी में पलट गयी. इसमें सवार 19 नाव मजदूर पानी में डूब गये.
हालांकि, 17 लोगों को किसी तरह से बचाकर बाहर निकाल लिया गया. लेकिन दो नाव मजदूर अब भी लापता हैं. सभी मजदूर पटना के मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के हैं.
घटना में बारे में बताया जाता है कि सोनपुर सबलपुर के पास गंडक नदी में बालू लदी नाव अनियंत्रित हो गयी. इस नाव पर 19 लोग सवार थे. इनमें से 17 लोगों की जान किसी तरह बच गयी, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं.
गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से इस तरह की घटनाएं आम हैं. हालांकि, जिला प्रशासन इसको रोकने को लेकर पूरी तरह नाकामयाब साबित होती दिखायी दे रही है. बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के बावजूद कैसे नदियों के अंदर बालू लदे नावों का परिचालन बेरोक-टोक अब भी हो रहा है.