पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, दर्जन भर लोग थे सवार, लापता लोगों की तलाश जारी

पटना के मनेर में दर्जन भर लोगों से भरी हुई एक नाव पलट गई. यह हादसा गंगा घाट से 20 मीटर की दूरी पर हुआ. इस वजह से कई लोगों ने तैर कर जान बचा ली. लापता दो लोगों की तलाश जारी है

By Anand Shekhar | May 19, 2024 2:50 PM
an image

Bihar News: पटना के मनेर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां महावीर टोला स्थित गंगा नदी घाट पर एक नाव पलट गई है. इस नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे. जिनमें से दस लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

सब्जी और घास लेकर लौट रहे थे किसान

जानकारी के अनुसार, रविवार को दियारा क्षेत्र से किसान सब्जी, घास व मवेशी का चारा लेकर नाव पर सवार होकर महावीर टोला घाट लौट रहे थे. इसी बीच महावीर टोला घाट से करीब 20 मीटर पहले नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. जिससे नाव पर सवार एक दर्जन लोग नदी में बहने लगे. हालांकि ज्यादातर लोग किसी तरह तैरकर नदी किनारे पहुंच गये. लेकिन दो लोग नदी में कहीं लापता हो गये. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

लापता लोगों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही मनेर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन की जानकारी के मुताबिक 10 लोग तैरकर नदी किनारे पहुंच गये हैं. गोताखोरों की मदद से नदी में लापता दो लोगों की तलाश जारी है. लापता दोनों लोगों की पहचान नागा टोला वार नंबर चार निवासी रणवीर कुमार और बिजेंद्र कुमार राय के रूप में की गई है. दोनों की तलाश जारी है.

Also Read: खगड़िया में रील्स के चक्कर में गंगा में डूबे छह लोग, दो निकल आए बाहर, चार लापता, तलाश जारी

Exit mobile version