प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी थाना के दो विभिन्न स्थानों से शनिवार की सुबह दो युवको के शव मिले. पहली घटना तारेगनाडीह के बधार की है. बधार स्थित एक बोरिंग (केबिन) के पास रविवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने 24 वर्षीय एक युवक का शव देखा. शव के पास ही मृतक का एक बैग भी था. पटना से फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उसने जांच के लिए नमूना संग्रह किया. मृतक के पैंट में मिले मोबाइल और बैग में पड़े आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. बैग में ही नींद की गोली का एक पत्ता था जिसमें से छह-सात गोली नहीं थी.
बताया जाता है कि मृतक ओमप्रकाश मूल रूप से धनरूआ थाना के वीर ओरियारा ग्रामवासी दिनेश प्रसाद का पुत्र था. वह और उसका पूरा परिवार थाना के जगपुरा बिगहा में तड़का के रूप में मिले मकान में रहता था. लेकिन ओमप्रकाश थाना के कश्मीरगंज में रहकर अपनी पढाई करता था और ट्यूशन भी पढाता था. इस संबंध में मृतक के पिता दिनेश प्रसाद ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. इस बीच पुलिस ने आशंका जतायी है कि ओमप्रकाश की मौत अधिक संख्या में नींद की गोली खा लेने से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है