Loading election data...

गंगा में डूबे BPSC शिक्षक का शव नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश, SDO और BDO को सौंपा ज्ञापन

उफनती गंगा नदी को पार कर स्कूल जाते समय शुक्रवार को नाव से गिर कर एक शिक्षक नदी में बह गए. काफी तलाश के बाद भी अब तक उनका शव नहीं मिल पाया. जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला और SDO एवं BDO को ज्ञापन सौंपा.

By Anand Shekhar | August 25, 2024 7:27 AM

Bihar News: पटना के दानापुर में गंगा में डूबने के 48 घंटे बाद भी शिक्षक अविनाश कुमार का शव नहीं मिल सका है. शनिवार को भी एसडीआरएफ की दो टीमों ने सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक नासरीगंज घाट से पटना सिटी घाट तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. शिक्षक के परिजन भी फतुहा से शव की तलाश में जुट गए. लेकिन, गंगा की तेज धारा और उफान के कारण उनकी नाव गांधी सेतु पुल के पास फंस गई. जिसके कारण परिजनों को वापस लौटना पड़ा.

नहीं हुआ सरकारी नाव का परिचालन

दूसरी तरफ तरफ प्रशासन की ओर से सरकारी नाव उपलब्ध कराने के दावे के बावजूद शनिवार की सुबह नासरीगंज घाट से दियारा जाने के लिए नाव का परिचालन नहीं हो सका. शिक्षक करीब 11 बजे तक नासरीगंज घाट पर नाव का इंतजार कर लौट गये.

स्कूल जाने के क्रम में डूब गए थे अविनाश

मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे नासरीगंज से दियारा जाने के क्रम में शिक्षक अविनाश नाव से गिर कर गंगा में बह गये थे. शुक्रवार को खोजबीन के बाद उनका शव बरामद नहीं किया जा सका था. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दियारा में अभी स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं हुआ है. मंगलवार से नासरीजंग घाट पर दो बड़ी नाव और शिक्षकों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था करा दी जायेगी.

शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस

शिक्षक अविनाश के गंगा में बह जाने के विरोध में शनिवार को शिक्षकों ने नासरीगंज घाट से दानापुर प्रखंड कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला. शिक्षकों ने बीइओ कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने बीइओ, बीडीओ व एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

स्कूल के प्राचार्य तेज प्रताप सिंह ने बताया कि जब तक शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं होता है, तब तक हम सभी शिक्षक दियारा में स्कूल में पठन पाठन करने नहीं जायेंगे. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में पानी फैला हुआ है, सड़कों पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है. इस आपदा में जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, तब तक विद्यालय बंद रखा जाये.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने केके पाठक का एक और आदेश बदला, इन शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश किया रद्द

घाट पर 12 नाव व लाइफ जैकेट की व्यवस्था

बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि दियारा जाने वाले शिक्षकों के लिए प्रशासन की ओर से 12 सरकारी नाव का व्यवस्था की गयी है. आपदा विभाग द्वारा प्रावधान नाव पर व्यवस्था किया जायेगा. शिक्षकों व नाविक को लाइफ जैकेट प्रदान किया जायेगा. जो नाविकों आपदा विभाग का नियम का पालन नहीं करते है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि नाव को जांच करने के तीन तीन टीम गठित किया गया है. जिसमें एक कनीय अभियंता , एक अमीन व एक कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अनुमंडल से अभी तक 24 नाव का पंजीकरण का सूची आयी है.

Next Article

Exit mobile version