अधेड़ का मिला शव, हत्या का आरोप लगा ग्रामीणों ने जाम की सड़क
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगोविंद चकपर गांव के पास पानी भर गड्ढे से अधेड़ संतोष प्रसाद (45 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह मिला.
प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगोविंद चकपर गांव के पास पानी भर गड्ढे से अधेड़ संतोष प्रसाद (45 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह मिला. शव के पास मृतक की चुनौटी मिली है. वहीं मृतक का एक आंख क्षतिग्रस्त था, जिससे खून बह रहा था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अधेड़ की हत्या का आरोप लगा जलगोविंद चौक के पास एनएच 31 करीब 2 घंटे के लिए जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष प्रसाद की साजिश के तहत पीट-पीट कर हत्या की गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात लक्ष्मी माता की प्रतिमा को लेकर ग्रामीण जुलूस के साथ जलगोविंद चक पर विसर्जन के लिए निकले थे. इसी दौरान डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद एक दूसरे पर हमला कर दिया गया. इसी अफरा-तफरी में संतोष लापता हो गया, जिसका शव सोमवार की सुबह पानी भर गड्ढे से बरामद किया गया. गड्ढे के पास मृतक का खैनी का चुनौटी भी पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है