तीन दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
सोमवार की शाम थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पाली-पटना मुख्य सड़क किनारे उलार मोड़ के पास स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है. इ
दुल्हिनबाजार. सोमवार की शाम थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पाली-पटना मुख्य सड़क किनारे उलार मोड़ के पास स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है. इसकी सूचना फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर कब्जे में ले लिया. शव की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीटोला गांव निवासी राम बाबू यादव के 26 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई. वहीं दुल्हिनबजार पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि अनिल कुमार पटना मजदूरी करने जाता था. जो तीन दिनों पूर्व ही घर से लापता हो गया था. वहीं परिजनों को आशंका हुई कि कहीं फिर से काम करने पटना गया होगा. इस वजह से अनिल के परिजनों ने खोजबीन नहीं की.
वहीं सोमवार की शाम अनिल का शव कुएं से बरामद हुआ. दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज गया है. इस मामले में अभी तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है