Bihar News: बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे लाखों रुपये, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अपराधियों ने हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट और और छिनतई की है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी अपराधी बोलेरो में सवार थे. सभी अपराधी हथियार व स्तूरा लिये थे. अलग-अलग जगहों पर बोलेरो रोककर घटना को अंजाम दे रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 1:57 PM

मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात कई जगहों पर बोलेरो सवार अपराधियों लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट और और छिनतई की है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी अपराधी बोलेरो में सवार थे. सभी अपराधी हथियार व स्तूरा लिये थे. अलग-अलग जगहों पर बोलेरो रोककर घटना को अंजाम दे रहे थे. पहली घटना महुआरी बगीचा निवासी शिक्षक आदित्य पासवान से नगद 24 हजार रुपए व बाइक की चाबी लूट ली.

दूसरी घटना कठोतिया खुर्द निवासी अमोद सिंह से मोबाइल व सोने का लॉकेट लूट लिया. इसके बाद तीसरी घटना सत्तर आजाद नगर महादलित बस्ती के सूरज मांझी के घर में घुसकर चार बकरी व गहना लूट कर फरार हो गये. चौथी घटना पटना रूपसपुर शादी से वापस लौटने के दौरान सराय के पास बाइक सवार महिला पिंकी देवी से सोने का ढोलना लूट लिया. इस संबंध में सभी पीड़ित ने मनेर पुलिस को सूचना दी है, जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कंकड़बाग स्थित घर से तीन लाख के गहने की चोरी

पटना के कंकड़बाग थाने के आजाद नगर रोड नंबर वन एफ निवासी रणवीर शर्मा के फ्लैट से चोरों ने 40 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख कीमत के गहने की चोरी कर ली. इस संबंध में रणवीर शर्मा ने कंकड़बाग थाने में मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में लगी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. बताया जाता है कि रणवीर शर्मा मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा थाने के कुर्था गांव के निवासी हैं और आजाद नगर रोड नंबर वन एफ में रह रहे हैं.

Also Read: Bihar Accident: बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में जिंदा जल गए ड्राइवर और खलासी

Next Article

Exit mobile version