Sushant Singh Rajput Dies : बिहार के राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम समेत इन नेताओं ने जताया शोक
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार के युवा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा है कि प्रतिभाशाली युवा फिल्म अभिनेता सुशांत के असामयिक निधन से भारतीय फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने युवा फिल्म अभिनेता की दिवंगत आत्मा को चिर शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
पटना : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार के युवा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा है कि प्रतिभाशाली युवा फिल्म अभिनेता सुशांत के असामयिक निधन से भारतीय फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने युवा फिल्म अभिनेता की दिवंगत आत्मा को चिर शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके असमय निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे और उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनायी थी. वे दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे. उनका निधन ह्रदय विदारक घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. मुख्यमंत्री ने स्व. सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
अभिनेता सुशांत के आकस्मिक मौत पर उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक मौत पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी गहरी संवेदना जतायी है. उन्होंने इसे बिहार और संपूर्ण कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्णिया जिले के मूल निवासी माता-पिता के पटना में जन्में सुशांत ने काफी कम समय में मुंबई में अपनी पहचान बनायी थी. उनका निधन एक आघात की तरह है.
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे जैसी कई अच्छी फिल्मों में अभिनय कर चुके सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाईस्कूल स्कूल से हुई थी. यहां राजीव नगर में रहकर उन्होंने पढ़ाई की थी. ऐसे होनहार अभिनेता की मौत से केवल उनके फिल्मी चेहतों को ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को गहरा सदमा पहुंचा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चीर शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें.
तेजस्वी ने भी व्यक्त की संवेदना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. कहा कि वे बिहार के शान थे. उनके निधन के समाचार से मर्माहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे शोकाकुल परिजनों को शोक सहन की शक्ति दे.
कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख जताया
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने गहरा दुख जताया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के इस प्रकार खुदकुशी की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. उन्होंने ईश्वर से सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा के लिए शांति तथा उनके परिजनों के लिए इस विपत्ति को घड़ी को सामना करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, अपने पीछे छोड़ गये बड़ा सवाल, हर कोई जानना चाहता है कैसे हुई मौत
वहीं कांग्रेस विधानमंडल के नेता सदानंद सिंह ने भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की. वही अखिल भारतीय कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वयक संजीव सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन समाज तथा कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडे, विधायक अमिता भूषण, संजीव सिंह, संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडे, सुबोध कुमार, एचके वर्मा प्रवक्ता राजेश राठौर, आनंद माधव, जया मिश्रा इत्यादि ने गहरा दुख जताया.
Also Read: जानिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पटना कनेक्शन, स्कूल के शिक्षकों ने कही ये बात