पटना : बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह की मुबंई में मौत होने के बाद सोमवार को पटना से उनके पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार मुंबई के लिए रवाना हो गये है. मुंबई रवाना होने से पहले चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार ने कहा कि हम अभी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं और सुशांत का वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Bihar: #SushantSinghRajput's father (in blue t-shirt) & other family members leave from their residence in Patna for airport. They'll be leaving for Mumbai today. BJP MLA Niraj Kumar Singh Babloo (in white shirt in pic 3) who is also a relative of Sushant, is accompanying family pic.twitter.com/uITfJaLbIt
— ANI (@ANI) June 15, 2020
सुशांत के चचेरे भाई ने आगे कहा कि हम अभी भी विश्वास नहीं कर सकते कि वह हमारे बीच नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम जांच के लिए भी कहेंगे. सुशांत सिंह ने सोमवार को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. बता दें कि इससे पहले जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सरकार उनके मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.
सुशांत की मौत के बाद इसे सुसाइड माना जा रहा है. लेकिन सुशांत के रिश्तेदार, पड़ोसी यह मानने को तैयार नहीं. उनका कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकता. जरूर कोई साजिश की गयी है. उसकी हत्या की गयी है. सभी लोगों ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी कहा है कि हमें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की, पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उसकी मौत के पीछे कोई साजिश लगती है. उनकी हत्या कर दी गई है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी की खबर सुन कर उनके चाहने वालें में शोक की लहर में डूब गये. उनकी आत्महत्या की खबर ने आम से लेकेर खास तक सभी को चौंका दिया. फिलहाल सुशांत सिंह की का पहला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. इसमें उनकी आत्महत्या की वजह अबतक हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की एडवांस रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक, मौत की वजह लटकने की वजह से दम का घुटना बताया गया है.