बिहार के नालंदा का रहने वाला 11 वर्षीय सोनू कुमार की हर तरफ चर्चा है. दरअसल बीते दिनों सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक तौर पर पढ़ाई करवाने के लिए गुहार लगाई, जिसके बाद लोगों ने इस बालक की खूब सराहना की थी. सोनू ने सीएम से कहा था की वो पढ़ना चाहता है लेकिन उसके अभिभावक उसे पढ़ते नहीं है. जिसके बाद अब इस बच्चे के समर्थन में फिल्म जगत के लोग भी आ गए हैं.
पूजा भट्ट ने 11 साल के सोनू का समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा की जब कोई बच्चा टूटी हुई व्यवस्था को समझने की कोशिश करता है और ऐसी ही विकट परिस्थितियों से गुजरता है तो वो तबाह हो जाता है. उन्होंने अपने पोस्ट में सोनू का सीएम से गुहार लगाते हुए वीडियो भी लगाया.
When a child attempts to make sense of a broken system and ploughs on through such despicable circumstances it devastates. 💔 https://t.co/vlpv4dS3x5
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 15, 2022
पूजा भट्ट के बाद गौहर खान ने भी ट्वीट करते हुए कहा की वह सोनू की पढ़ाई का खर्च उठाना चाहती हैं. उन्होंने कहा की सोनू एक उज्ज्वल और होनहार बच्चा है जिसके पास अ एक विज़न है. ऐसे अद्भुत बच्चे हमारा भविष्य है, हमलोगों को इसकी मदद करनी चाहिए. गौहर खान ने सोनू से संपर्क करने के लिए लोगों से ट्विटर द्वारा डिटेल्स भी मांगा है.
What a bright boy ! Can I pls get to know some contact of him , I would like to sponsor his education. This boy is amazing . He has a vision , he is the future . Pls help ! https://t.co/tTPSaPBqOF
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 15, 2022
इन सबके अलावा कई सामाजिक संगठन एवं शिक्षण संस्थान ने भी सोनू की मदद करने की घोषणा की है. सोनू के बेहतर पढ़ाई के लिए उसका नामांकन प्राइवेट संस्थान में भी कराने का भरोसा दिया गया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक किसी भी सरकारी विभाग की तरफ से सोनू के संबंध में किसी तरह की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
Also Read: BSSC CGL Recruitment 2022: स्नातक स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, जानें डिटेल्स
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मई को अपनी पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नालंदा के हरनौत ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कल्याण बिगहा मध्य विद्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.
मुख्यमंत्री जब लोगों से संवाद कर रहे थे उसी दौरान एक 11 वर्षीय बालक जिसने अपना नाम सोनू कुमार बताया, वो सीएम को आवाज लगाने लगा. सर, सुनिये ना… सर सुनिये ना… जब मुख्यमंत्री ने बालक की आवाज सुनी तो ठहर गये. सोनू ने नीतीश कुमार से कहा कि वो पढ़ना चाहता है पर उसके अभिभावक पढ़ाते नहीं है. इसलिए सीएम से उसने सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगायी. सोनू ने बताया कि वो पढ़ाई करके आईएएस-आईपीएस बनना चाहता है लेकिन उसके पिता पढ़ाई नहीं कराते हैं.