मनेर में बकाया पैसे के विवाद में घर पर मारा बम, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
मनेर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बकाया पैसे के विवाद में एक पक्ष ने अपने घर पर बम से हमला करने का आरोप पूर्व मुखिया सहित कई लोगों पर लगाते हुए मनेर थाने में आवेदन दिया है.
प्रतिनिधि, मनेर
मनेर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बकाया पैसे के विवाद में एक पक्ष ने अपने घर पर बम से हमला करने का आरोप पूर्व मुखिया सहित कई लोगों पर लगाते हुए मनेर थाने में आवेदन दिया है. वहीं पूर्व मुखिया पक्ष के लोगों ने भी करोड़ों रुपये बकाया लेने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. मामले में एसएफएल की टीम के साथ ही डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा भी जांच करने पहुंचे. इस मामले में मनेर थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी किशोर मिश्रा ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि गांव के पूर्व मुखिया सहित मनेर के अन्य लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा है. मंगलवार को सभी पहुंचे तो हम घर पर नहीं थे. वे बड़ी धनराशि की मांग कर रहे थे. उनलोगों ने ही अन्य लोगों की सहायता से हमारे घर पर हमला किया. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि किशोर मिश्रा के साथ उधार के पैसे का विवाद है, जिसको लेकर पंचायती भी हुई थी और उन्होंने लिख कर दिया है. कई चेक भी दिए हैं, जो हमारे पास है. दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिए हैं. इधर मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने विवाद में पैसे का लेनदेन की बात बता रहे है. हालांकि उनका कहना है कि बम फेंके जाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है