18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में विस्फोट की थी बड़ी साजिश? सिविल इंजीनियर के घर से मिला बम बनाने का सामान

पटना के दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 71 के पास स्थित अपने तीन मंजिला मकान में सिविल इंजीनियर मिथिलेश महतो बम बनाता था. इसका खुलासा तब हुआ जब दीघा पुलिस ने रूपसपुर पुलिस के साथ मिलकर ई-रिक्शा चोरी के मामले में मकान पर छापेमारी की. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

Bihar News: बिहार पुलिस ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर राजधानी पटना को संभावित विस्फोट से बचा लिया है. पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 71 के पास स्थित एक घर से छापेमारी कर बम बनाने का सामान बरामद किया है. जिसमें 35 जिंदा कारतूस, पाेटाशियम नाइट्रेट, दाे तरल पदार्थ भरा हुआ डिब्बा, आधा डिब्बा चारकोल, 50 ग्राम सुतली, बाॅडी प्राेटेक्टर और फाैजी का कपड़ा आदि शामिल है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब इ-रिक्शा की चोरी मामले में रूपसपुर पुलिस की टीम ने दीघा थाना पुलिस के साथ घर में छापेमारी की.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जो सामग्री बरामद की है, सिविल इंजीनियर मिथिलेश महतो उसका इस्तेमाल कर बम बनाता था. जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने उसके भाई पवन महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पवन को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि इसने घर में बम बनाने की सामग्री होने के बावजूद पुलिस को जानकारी नहीं दी. पुलिस ने जिस समय छापेमारी की, उस समय मिथिलेश महतो अपने घर पर नहीं था. पुलिस ने पवन से पूछताछ की तो उसने बम बनाने की सामग्री मिथिलेश महतो की होने की जानकारी दी. साथ ही यह बताया कि वह इस सामान का क्या करता है, उसे जानकारी नहीं है.

मिथलेश की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला होगा साफ

मिथिलेश भाइयाें में सबसे बड़ा है. गिरफ्तार पवन एक निजी अस्पताल में काम करता है. जबकि सबसे छाेटा भाई बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है. विधि-व्यवस्था डीएसपी टू दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि मिथिलेश फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही विस्तार से जानकारी मिल सकती है कि वह बम बनाने के बाद उसकी सप्लाई किसे करता है. साथ ही यह विस्फोटक सामग्री कहां से लाता था.

Also Read: Saran Triple Murder: आरोपी और उसके दोस्त पहले भी घर पर आते थे, हमले में बची मां ने बताई पूरी कहानी…

इ-रिक्शा चोरी के मामले में पुलिस ने की थी छापेमारी

दरअसल, रूपसपुर इलाके से बदमाशों ने एक इ-रिक्शा चोरी कर ली थी. इस मामले में रूपसपुर पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मिथिलेश इ-रिक्शा भी चोरी करवाता है. इसके बाद रूपसपुर थाने की पुलिस ने दीघा थाना पुलिस से संपर्क किया और उसके घर पर छापेमारी करने पहुंच गयी. मिथिलेश नहीं मिला तो पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली. इसके बाद ऊपरी तल्ले के कर्कट से बने कमरे में विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें