ठंड से बचाव के लिए 82 जगहों पर जलाया जा रहा अलाव
ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक जगहों पर अलाव का इंतजाम किया गया है.
संवाददाता, पटना
ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक जगहों पर अलाव का इंतजाम किया गया है. लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों, आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है. जिले में 82 सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था है. रविवार को शहर में पटना जंक्शन, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गांधी मैदान, बांसघाट काली मंदिर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बांकीपुर बस स्टैंड, बैरिया बस स्टैंड सहित 17 जगहों पर अलाव का इंतजाम किया. वहीं फुलवारीशरीफ, पंडारक व बिक्रम में छह-छह, बख्तियारपुर, मसौढ़ी व बाढ़ में पांच-पांच, धनरूआ, मोकामा, खुसरूपुर व दुल्हिन बाजार में चार-चार, अथमलगोला, बेलछी, दनियावां, घोसवरी व पालीगंज में तीन-तीन और मनेर में एक जगह पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. अब तक सात हजार लोगों को कंबल बांटे गये हैं. पटना में बने रैन बसेरा में रविवार को 584 लोगों ने आश्रय लिया. डीएम ने सभी डीसीएलआर को चयनित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने को कहा है. सभी एसडीओ को अलाव जलाने वाले स्थलों पर समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है