Book Fair Patna: यदि आपको किताबों से प्यार है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. गांधी मैदान में शुक्रवार (6 दिसंबर) से सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से ‘पटना पुस्तक मेले’ का आगाज हो जायेगा. 17 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में देश के दिग्गज लेखक, साहित्यकार, कवि, पत्रकार व फिल्म अभिनेता भाग लेंगे. यदि आपको साहित्य, संस्कृति, स्त्री विमर्श से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक की किताबें लेनी हो तो आप गांधी मैदान में लगने वाले पुस्तक मेले में आ सकते हैं. इस वर्ष का पटना पुस्तक मेला पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री उषा किरण खान को समर्पित है. इन पर केन्द्रित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
मेले में कथा कहानी का भी होगा आयोजन
पटना पुस्तक मेला इस बार अपने दो प्रमुख मंचों के साथ विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा. इस बार नये आकर्षण बच्चे जैसे कथा कहानी, सिनेमा, किस्सागो, कविताई, हरियाली रंगोत्सव, बस बोल डाल, जानो जक्सन, कला मुआयना, जन संवाद, करियर एंड काउंसलिंग, नयी किताब, कलम, कॉफ़ी हॉउस आदि हैं. इस बार यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘बच्चे जैसे कथा कहानी’ कार्यक्रम किया जा रहा है.
इसमें देश के मशहूर किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएंगे. बच्चों द्वारा लिखित चुनी हुई कहानियों की किताब छापी जायेगी. इस बार पटना के मोहल्लों का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा. इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा.
मोहल्ला के नाम पर होगा गेट
इस बार पटना के मोहल्ले का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा. इसलिए तीनों गेट का नाम क्रमशः अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होगा. प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जायेगा. वहीं श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्रा कॉलनी के नाम से मंच जाने जायेंगे. कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से पहचाना जायेगा. फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक के नाम मारुफ गंज, खेमनीचक, दानापुर, किदवईपुरी, राजा बाजार, खगौल, अनीसाबाद, अदालतगंज होंगे.
नये लेखक और इन्फ्लुएंसर भी होंगे शामिल
नये लेखकों की किताबों की प्रदर्शनी के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. केवल 101 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज देकर नोवेल्टी एंड कंपनी के स्टॉल पर एक किताब की प्रदर्शनी लगेगी. शर्त यह होगी की लेखक को स्वयं उपस्थित रहना होगा. वहीं इस बार कुछ इन्फ्लुएंसर भी कार्यक्रमों में शामिल किये जा रहे हैं. उनमें अंजलि सिंह, सौरव अनुराज, बरखा, अमितेश सिन्हा, मटरगस्ती के सैयद साहेब अली, व्हाइस हब के अनुकूल तिवारी, डॉ अभिषेक तिवारी, विदुषी, दीपक तिवारी आदि शामिल होंगे.
Also Read: बिहार के इस जिले ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पासपोर्ट बनाने में रहा सबसे आगे
मेले में चर्चित कवि और कथाकार करेंगे शिरकत
मेले में चर्चित कवि सर्वश्री अनिल विभाकर, विनय कुमार, निवेदिता, कुमार मुकुल, ध्रुव गुप्त, मुकेश प्रत्युष, अरविन्द श्रीवास्तव, निखिल आनंद, नताशा, अंचित, उपांशु, उत्कर्ष, मैत्रीशरण, शहंशाह आलम, राजकिशोर राजन, राकेश रंजन, मुसाफिर बैठा. सुमन सिन्हा, चन्द्रबिन्द, समीर परिमल, रश्मि, गुंजन, संजय कुमार कुंदन, अरविन्द पासवान, निखलेश्वर वर्मा, खुर्शीद आलम, काशिम खुर्शीद, प्रेम किरण, आराधना प्रसाद, नशीम अख्तर, सदफ इक़बाल, शाहिद अख्तर, कृष्ण समिद्ध, अमलेंदु अस्थाना, नरेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, रमाकांत चंदन, राजेश कमल आदि शामिल होंगे.