कैंपस : कॉलेज में पुस्तक विमोचन के साथ एंटी रैगिंग सप्ताह का हुआ समापन
पटना वीमेंस कॉलेज में एक तरफ मनोविज्ञान विभाग में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं दूसरी तरफ एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन भी किया गया
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में एक तरफ मनोविज्ञान विभाग में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं दूसरी तरफ एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन भी किया गया. मनोविज्ञान विभाग में तनाव, तनाव प्रबंधन और मुकाबला तंत्र का परिचय विषय पर मानसिक कल्याण क्लब के सहयोग से एलुमनी कनेक्ट के तहत एक पुस्तक विमोचन सत्र का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता की बात की. पूर्व छात्र संघ की अध्यक्ष डॉ अमिता जायसवाल ने अपने विचारों को रखा. पुस्तक का विमोचन प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, पुरियर अविला कॉन्वेंट डॉ सिस्टर एम जिंसी एसी, लेखिका डॉ विनीता कोचगवे (पूर्व छात्रा 1966-70); डॉ अमिता जयसवाल, डॉ अमृता चौधरी, डॉ शोभा श्रीवास्तव और डॉ मीना किशोर ने किया. लेखिका डॉ विनीता कोचगवे ने अपनी पुस्तक और इसके महत्व के बारे में सभा को संबोधित किया. उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में तनाव प्रबंधन के महत्व और सकारात्मक तनाव के महत्व को समझाया.एंटी रैगिंग सप्ताह का हुआ समापन
कॉलेज में मनाये जा रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन 17 अगस्त को शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यशाला के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी की ओर से स्टाफ सदस्यों को रैगिंग और उससे निबटने के तरीके के बारे में संबोधित करने से हुई. सत्र के बारे में जानकारी देते हुए एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य सचिव डॉ अमिता जयसवाल ने इस खतरे को रोकने के लिए यूजीसी के नियमों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यदि ऐसा कोई मुद्दा उठता है तो स्टाफ सदस्यों को क्या कदम उठाने चाहिए. कार्यक्रम का समापन पटना वीमेंस कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य डॉ सूफिया फातिमा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है