संवाददाता, पटना शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ रहे 1,22,93,837(1.22 करोड़) विद्यार्थियों काे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा दी गयी हैं. स्कूलों में विभाग ने यह किताबें गर्मियों के अवकाश से पहले ही उपलब्ध करा दी थीं. गर्मियों का अवकाश 15 अप्रैल से 15 मई तक रहा. शिक्षा विभाग ने इस आशय की आधिकारिक जानकारी जारी की है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में अपील की है कि चूंकि अब स्कूल फिर खुल चुके हैं, जिन विद्यार्थियों को अभी तक पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं. वह प्रधानाध्यापकों से हासिल कर सकते हैं. किताब हासिल करने के लिए प्रखंड पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्षों बाद शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को किताबें मिल गयी हैं. इससे पहले के वर्षों में बच्चों को अगस्त के मध्य तक किताबों का पैसा भेजा जाता था. बाजार से उन्हें किताबें खरीदनी पड़ती थीं. इस बार से विभाग की तरफ से समय पर किताबें छपवा कर गर्मियों के अवकाश से पहले ही स्कूल में पहुंचा दीं. हालांकि, अभी भी कई जगहों से सूचना आ रही है कि कुछ बच्चों को अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से तीन में अध्ययनरत 43,71,992 विद्यार्थियाें काे पहली बार स्टूडेंट किट उपलब्ध करायी गयी है. इसमें सभी तरह की पठन सामग्री शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है