कैंपस : वीमेंस कॉलेज में कविता और गद्य की पुस्तकों का हुआ विमोचन
पटना वीमेंस कॉलेज के किताब क्लब के उद्घाटन के अवसर पर अतिथि व्याख्यान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के किताब क्लब के उद्घाटन के अवसर पर अतिथि व्याख्यान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. सुप्रसिद्ध कवि एवं लेखक डॉ विनय कुमार के नाम से कविता की पांच और गद्य की दो पुस्तकों का विमोचन किया गया. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं जिनमें सामाजिक और सामुदायिक कार्यों के लिए वर्ष 2007 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का रामचंद्र एन मूर्ति पुरस्कार और वर्ष 2015 में उनकी पुस्तक एक मनोचिकित्सक के लिए अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान शामिल है. सत्र का संचालन मरियम फातिमा ने किया और इतिहास विभाग और किताब क्लब की समन्वयक डॉ प्रियंका का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. व्याख्यान के बाद एक प्रश्न और उत्तर सत्र हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है