पीएम के साथ बैठक में शामिल हुए दोनों डिप्टी सीएम
प मुख्यमंत्रियों की शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए.
भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के सीएम और उप मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, आज भी होगी
पटना. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. तय एजेंडे के मुताबिक बैठक में सभी भाजपा नेता अपने-अपने राज्यों में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की अद्यतन स्थिति, उनकी सफलता और लागू करने में आ रही बाधा पर रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे. इसके साथ ही प्रदेश सरकारों से सभी वर्गों के कल्याण को लक्षित करते हुई योजनाएं और नवाचार का ब्योरा भी मांगा गया. सभी सीएम और डिप्टी सीएम इस तैयारी के साथ पहुंचे.
कल अपने राज्यों के कार्यकलापों का प्रस्तुतीकरण करेंगे सीएम : बैठक में अपने नवाचार साझा करने का क्रम शनिवार को शुरू हो गया. दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन रविवार को भी मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री अपने राज्यों के कार्यकलापों का प्रस्तुतीकरण करेंगे. इस तरह की बैठकों में एक दूसरे की अच्छी योजनाओं का अनुसरण किया जाता है. ऐसी ही एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के लिए पूरा ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिया था, जिसे अब केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों में क्रियान्वित किया गया है.
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मध्य प्रदेश से डॉ. मोहन यादव, राजस्थान से भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी, गुजरात से भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ से विष्णुदेव साय, हरियाणा से नायब सिंह सैनी, असम से हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. संभावना है कि रविवार को सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के मन की बात को भी एक साथ सुनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है