Loading election data...

बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे बाउंड्री का काम शुरू

बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए बाउंड्री बनाने का काम मंगलवार को शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:44 AM

पटना. बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए बाउंड्री बनाने का काम मंगलवार को शुरू हुआ.पाया संख्या 90 के पास बीच के हिस्से में बाउंड्री घेरने का काम हुआ. शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ के बीच में अतिक्रमण वाले हिस्से को घेरने की योजना है.उन जगहों पर पौधे लगा कर हरियाली विकसित की जायेगी. वहीं बीच वाले हिस्से को घेरने वाली जगहों पास सड़क पर ही वाहन पार्किंग होने लगा है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. खासकर शाम में सड़क किनारे दुकान लगने से जगह कम होने व वाहनों की पार्किंग होने से जाम की समस्या रही. फ्लाइओवर के नीचे खाली जगहों पर लोगों के वाहन पार्किंग करने से सड़कों पर पार्किंग कम होता है. बीच वाले हिस्से को घेरने से ट्रैफिक जाम की समस्या होने की आशंका को लेकर स्थानीय लोग व दुकानदार विरोध कर रहे हैं.पटना. बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग हटाने के विरोध में दुकानदारों की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें दुकानदारों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बैठक का आयोजन बेली रोड जनचेतना मंच ने किया. बैठक में दुकानदारों ने बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे आशियाना मोड़ से मशाल जुलूस निकालेंगे. मशाल जुलूस शेखपुरा मोड़ तक जाकर वहां से वापस जगदेव पथ तक जायेगा. मंच के अध्यक्ष अजय कुमार रॉकेट व संयोजक दीपक चौरसिया के नेतृत्व में दुकानदारों ने मंगलवार को बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version