अप्रैल में आरा में खुलेगा बाॅक्सिंग का आवासीय एकलव्य सेंटर

भोजपुर के बॉक्सिंग के खिलाड़ियाें के लिए खुशखबरी है. बड़हरा प्रखंड के सबलपुर गंगौली गांव के पास में अप्रैल में बाॅक्सिंग का आवासीय एकलव्य सेंटर खुलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:59 AM

पटना. भोजपुर के बॉक्सिंग के खिलाड़ियाें के लिए खुशखबरी है. बड़हरा प्रखंड के सबलपुर गंगौली गांव के पास में अप्रैल में बाॅक्सिंग का आवासीय एकलव्य सेंटर खुलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि एकलव्य सेंटर के खुलने से यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों के रहने, खाने, चिकित्सा और प्रशिक्षण की सारी स्तरीय सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. समय-समय पर ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंदर सिंह भी खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बिजेंदर सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

बाॅक्सर बिजेंदर सिंह ने शनिवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार के प्रतिभावान मुक्केबाजों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. यहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाडियों को बिजेंदर सिंह ने उन्हें सलाह दी कि प्रैक्टिस के दौरान कोच के होने न बावजूद मेहनत में कोई फर्क नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग में निरंतर अभ्यास जरूरी है. एक सफल मुक्केबाज बनने के लिए एक कलाकार की तरह एक सफल मुक्केबाज के किरदार को अपने जीवन के हर पहलू में उतरना पड़ता है. उसकी तरह ही सोचना, बोलना और अपने बॉडी लैंग्वेज के हर भाव को समझना और जीना पड़ता है. पढ़ाई भी साथ साथ जारी रखना जरूरी है ताकि खेल की नयी तकनीक और जानकारियों से अपने को अवगत रख सके. अभ्यास और प्रशिक्षण के साथ-साथ खान-पान और स्वास्थ्य पर भी समुचित ध्यान देना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version