Patna News : फुलवारीशरीफ में स्कूल जा रहे चौथी कक्षा के बच्चे को कंटेनर ने कुचला, मौत
फुलवारीशरीफ के शहीद भगत सिंह चौक के पास सुबह स्कूल जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और शव क्षत-विक्षत हो गया़
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ : थाना गोलंबर शहीद भगत सिंह चौक के पास मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे 10 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव क्षत-विक्षत हो गया था. इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे बच्चे के पिता व मां-बहन शव से लिपट कर रोने लगे. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी़ हादसे से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और जाम लगा दिया. उन्होंने शहर में भारी वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, दुर्घटना के बाद वहां फुलवारीशरीफ-एम्स मार्ग, खगौल मार्ग, पटना-फुलवारीशरीफ मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गयी. शहर की सारी सड़कों पर जाम के कारण हजारों वाहन जहां-तहां फंस गये. सुबह-सुबह स्कूल आने जाने वाली कई बसें भी जाम में फंस गयीं.
चार घंटे तक जाम रहीं सड़कें
सुबह आठ बजे से 12 तक चार घंटे जाम लगा रहा. इस दौरान कई थाने की पुलिस और पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर लोगों को सड़क से हटा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नया टोला के रहने वाले इंद्रदेव राय का 10 साल का बेटा मोहित कुमार स्कूल जाने के लिए घर से सुबह करीब आठ बजे निकला था. वह चौथी कक्षा का छात्र था.
बेटे का क्षत-विक्षत शव देख मां हुईं बेहोश
मोहित अभी घर से चंद कदम दूर सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे कुचल दिया. मजदूरी करने वाला इंद्रदेव राय को तीन बेटियां हैं व दो बेटों में मोहित बड़ा था. मां रंजू देवी बेटे के क्षत-विक्षत शव देख कर बेहोश हो गयीं. लोगों ने ट्रक को बीच सड़क पर आड़ा-तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया. एम्स व महावीर कैंसर संस्थान में आने-जाने वाले मरीजों के वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा गया. विधायक गोपाल रविदास ने घटना पर दुख व्यक्त किया है व सरकार से 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. कहा कि बड़े वाहनों को बिहटा-सरमेरा पथ से चलाया जाये, ताकि फुलवारीशरीफ को जाम से छुटकारा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है