Patna News: बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 6 युवक नदी में डूबे, 2 बाल-बाल बचे, 4 युवक लापता
पटना से सटे बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 6 युवक नदी में डूब गए. 4 युवक लापता हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है.
Patna News: पटना से सटे बख्तियारपुर में नदी में नहाने के दौरान 6 युवक गहरे पानी में डूब गए. इनमें दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि 4 युवक पानी में लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पानी में डूबकर लापता हुए युवकों की खोज जारी है. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टीका बीघा की ये घटना है.
नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे 6 युवक, 4 लापता
सोमवार को नहाने के दौरान सभी युवक इस हादसे का शिकार बन गए. बताया जा रहा है कि धोबा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी का पानी बढ़कर आगे आ गया है. सभी युवक यहां नहाने पहुंचे थे. अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. किसी तरह स्थानीय लोगों ने दो युवकों को बचा लिया लेकिन बाकि चार युवक लापता बताए जा रहे हैं. चर्चा है कि अवैध तरीके से मिट्टी व बालू काटे जाने से नदी के किनारे काफी गहरे गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी लबालब भरा रहता है. युवकों को इसका अंदाजा नहीं था और वो गहरे पानी में डूबने लगे. इधर, चारो लापता की खोज लगातार जारी रही.
ALSO READ: विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म करके वीडियो वायरल किया, बिहार भाजपा के प्रदेश स्तर का नेता गिरफ्तार
एक दिन में 17 लोगों की डूबने से मौत
बता दें कि सूबे में डूबने की घटनाएं इन दिनों बढ़ी हैं. नदी-तालाब व अन्य जलाशय लबालब भरे हुए हैं. जिससे हादसों में भी बढ़ोतरी हो गयी है.एक दिन पहले रविवार को सूबे में डूबने से 17 लोगों की मौत अलग-अलग हादसों में हो गयी. नालंदा में मां और बेटा समेत आधा दर्जन लोग डूब गए और मौत हो गयी. सारण, आरा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में भी रविवार को दो-दो लोगों की मौत डूबने से हो गयी.
नहाने के दौरान मौत लगा रही गले
रविवार को सारण के मांझी में सरयू नदी के छाड़न में नहाने के ही क्रम में चार लड़के डूब गए जिनमें दो की मौत हो गयी. वहीं भोजपुर में दो चचेरे भाइयों की मौत डूबने से हो गयी थी. जहानाबाद में दो मृतकों में एक किशोरी शामिल है. जबकि लखीसराय में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. इधर मुजफ्फरपुर में जन्माष्टमी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गए. दोनों के शव लापता हो गए.