सुबोध कुमार नंदन,पटना. आने वाले दिनों में पटना सहित राज्य के अन्य पेट्रोल पंपों पर भी विदेशों की तरह आप स्वयं पेट्रोल-डीजल भर सकेंगे. इतना ही नहीं, इस सिस्टम से ग्राहकों को 0.4 फीसदी अधिक ईंधन भी मिलेगा. साथ ही घटतौली से निजात भी मिलेगी. इस प्रक्रिया का पूरा कंट्रोल मशीन और ग्राहक के बीच रहेगा. इसमें कर्मचारियों की भूमिका न के बराबर रहेगी.
सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम काॅरपोरशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पटना के छह पेट्रोल पंपों पर ‘यू फिल सिस्टम’ लागू हो गया है. पेमेंट के मैसेज के जरिये बिल भी मिलेगा. क्रिएट वाउचर दूसरे को भी साझा कर सकते हैं. कंपनी के अधिकारियों की मानें तो ‘यू फिल सिस्टम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है, जो पूरी तरह सफल रहा है. पूरे राज्य में 50 पेट्रोल पंपों पर इसे लागू किया गया है. कुछ माह में यह सिस्टम राज्य के 250 पेट्रोल पंपों पर लागू हो जायेगा. जिले में बीपीसीएल के 61 पेट्रोल पंप हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एमपीडी ऑटोमेशन तकनीक के तहत बीपीसीएल ने अपने पेट्रोल पंपों पर इसे लागू किया है. अधिकारियों का कहना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और घटतौली पर लगाम लगेगी. इसका लाभ ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को ही मिलेगा. पेट्रोल पंप पर इस तरह क्यूआर कोड को स्कैन कर खुद से ही गाड़ी में ईंधन भरा जा सकेगा.
बीपीसीएल का एक क्यूआर कोड है. किसी भी यूपीआइ एप से स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है. पेमेंट करने के बाद ग्राहक के मोबाइल पर लिंक आयेगा. इस लिंक को ओपन करने पर एक क्यूआर कोड मिलेगा. एपोंस मशीन से क्यूआर कोड स्कैन करते ही पेट्रोल मशीन में भुगतान राशि अपने आप दर्ज हो जायेगी. इसके अलावा ग्राहक बीपीसीएल एप से यू फिल से भी वाउचर क्रिएट कर ईंधन भरवा सकते हैं. इसके बाद गाड़ी के टैंक में नोजल डालकर पेट्रोल-डीजल भरा जा सकता है. फिलहाल यह काम कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा. लेकिन, भविष्य में मानव पर निर्भरता को कम किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि अगर कुछ समस्या आता है, तो 48 घंटे में पैसा वापस आ जायेगा.
-
बीपी पटना, डाकबंगला चौराहा
-
बीपी अनिसाबाद
-
राजधानी फ्यूल स्टेशन, बेली रोड
-
एनइएस, कुम्हरार
-
राजेश सर्विसेज, एन कॉलेज
-
जया फ्यूलस, बोरिंग कैनाल रोड
पूर्वी चंपारण में छह, मधुबनी में पांच, भोजपुर व गया में चार-चार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पश्चिम चंपारण में तीन-तीन, पूर्णिया, समस्तीपुर, बक्सर, कटिहार में दो-दो और सुपौल, वैशाली, सीवान, शिवहर, सारण, दरभंगा, किशनगंज, गोपालगंज में एक-एक पेट्रोल पंप पर यह सुविधा है.