BPSC: 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का इंटरव्यू लेटर जारी, डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक

बीपीएससी ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के उन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेटर अपने साइट पर अपलोड कर दिया है जिनका इंटरव्यू दो से सात अगस्त के बीच है. ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 480 है और वे इसे BPSC के साइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2021 12:26 PM

बीपीएससी ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के उन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेटर अपने साइट पर अपलोड कर दिया है जिनका इंटरव्यू दो से सात अगस्त के बीच है. ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 480 है और वे इसे BPSC के साइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. bpsc.bih.nic.in/FindCard.asp पर क्लिक करके डायरेक्ट इंटरव्यू लेटर सेक्शन में जा सकते हैं.

सहायक अभियंता सिविल मुख्य परीक्षा में एक अभ्यर्थी अनुज बैठा की आरक्षण कोटि अनुसुचित जाति की बजाय सामान्य अंकित हो गयी. इसके कारण मुख्य परीक्षा में अपने वास्तविक आरक्षित श्रेणी में साक्षात्कार के लिए निर्धारित कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक लाने के बावजूद भी साक्षात्कार के लिए उसे नहीं बुलाया गया.

अभ्यर्थी द्वारा किये गये शिकायत के बाद हुई जांच में इस घटना के सामने आने के बाद बीपीएससी ने अनुज को 29 जुलाई को साक्षात्कार के लिए विशेष रुप से बुलाया है. साक्षात्कार में लाये गये उसके अंक के आधार पर तय होगा कि सहायक अभियंता सिविल के अंतिम परीक्षाफल में संशोधन होगा या नहीं.

Also Read: प्राइवेट पार्ट काटकर युवक को बेरहमी से मारा, आक्रोशित परिजनों ने प्रेमिका के घर के सामने किया अंतिम संस्कार

64वीं बीपीएससी परीक्षा में साक्षात्कार के दौरान क्रीमी लेयर रहित प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण एक अभ्यर्थी श्रुति सुमन की नियुक्ति रद्द कर दी गयी है. पहले श्रुति को सामान्य कोटि में शामिल करते हुए अंतिम परीक्षाफल में सफल घोषित किया गया था. लेकिन बाद में मालूम हुआ कि पीटी में सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित कट ऑफ से उसे कम अंक प्राप्त था.

66वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परीक्षा फॉर्म में दिये गये फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट या अपठनीय हैं, उन्हें बीपीएससी ने परीक्षा के पहले दिन निर्धारित फॉर्मेट में भर कर हस्ताक्षर युक्त फोटो केंद्राधीक्षक को देने के लिए कहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version