14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC आज जारी कर सकता है 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, बोर्ड की बैठक के बाद घोषित होगा परिणाम

कोरोनाकाल के दौरान रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय तक करना पड़ा है. लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग 65वी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म करने के कगार पर ही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार यानि आज 30 जून को बीपीएससी इसे जारी कर सकती है. आयोग ने बुधवार को बैठक बुलाई है और इसी बैठक में कमिटी की अनुमति मिलने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है.

कोरोनाकाल के दौरान रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय तक करना पड़ा है. लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग 65वी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म करने के कगार पर ही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार यानि आज 30 जून को बीपीएससी इसे जारी कर सकती है. आयोग ने बुधवार को बैठक बुलाई है और इसी बैठक में कमिटी की अनुमति मिलने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है.

गौरतलब है कि बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये राज्य में 425 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा. 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर इसकी पीटी परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे. पीटी एग्जाम का रिजल्ट 6 मार्च 2020 को घोषित कर दिया गया था.

मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से है. बता दें कि हाल में ही बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. वहीं 65वीं मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग इंटरव्यू की तैयारी में लगेगा. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि बुधवार के बैठक में रिजल्ट पर मुहर लगने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा.

बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा पिछले साल 2020 के नवंबर 25, 26 एवं 28 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के आयोजन से प्रदेश को 434 नये अधिकारी मिलेंगे. इसमें सबसे अधिक पद ग्रामीण विकास विभाग में हैं जहां 110 अधिकारियों की नियुक्ति होगी. वहीं डीएसपी के 62 और बिहार शिक्षा सेवा के 72 पद इस नियुक्ति से भरे जाने हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें