16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Mains : पटना के 19 केंद्रों पर आज से शुरू होगी परीक्षा, इन नियमों का पालन करना जरूरी

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि व व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. उक्त सामग्रियों के उम्मीदवार के पास पाये जाने पर परीक्षार्थी पर कार्रवाई होगी.

67वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार से पटना के 19 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो जायेगी, जो यह सात जनवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 11,126 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जायेगी. इसके लिए 22 स्टैटिक दंडाधिकारियों-सह-प्रेक्षकोें और 10 जोनल दंडाधिकारिेयों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

परीक्षा की अवधि में आयोग कार्यालय, पटना अवस्थित नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में छह सुरक्षित दंडाधिकारियों को रखा गया है. अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना को सहायक संयोजक श्यामनन्दन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. मामले में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गयी.

कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन होगा जरूरी

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि सभी संलग्न पदाधिकारी, कर्मी और अभ्यर्थी कोविड-अनुकूल व्यवहार और अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे. परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केंद्रों के परिसर और बाहर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

परीक्षा से एक घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेशपत्र ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य होगी. शुक्रवार को परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रथम पाली में 07:30 बजे सुबह से प्रारंभ होगी और परीक्षा से एक घंटा पहले अर्थात 08.30 बजे तक ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 बजे से प्रवेश होगा. 31 दिसंबर और सात जनवरी को एकल पाली के लिए प्रवेश 10 बजे सुबह से प्रारंभ होगा और 11 बजे तक ही उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा. परीक्षा समाप्त होने के पहले किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो.

गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि व व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. उक्त सामग्रियों के उम्मीदवार के पास पाये जाने पर परीक्षार्थी पर कार्रवाई होगी. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थी की जांच करायी जायेगी. परीक्षा कक्ष में वीक्षक दोबारा परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे. परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों व केंद्राधीक्षकों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. केन्द्राधीक्षक को सिर्फ की-पैड वाला एक फोन (स्मार्टफोन रहित) लाने की अनुमति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें