Loading election data...

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : BPSC परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

बीपीएससी की 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा द्वारा आयोग कुल 802 पदों पर नियुक्ति करेगा. इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में 21 सितंबर को होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 2:19 PM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड बहुत ही जल्द जारी किया जा सकता है. छात्र एडमिट को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 से 2 दिन पहले जारी किया जा सकता है. मीडिया में आई खबरों क अनुसार एडमिट कार्ड 8 सितंबर को जारी किया जाएगा.

21 सितंबर को परीक्षा 

बीपीएससी की 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा द्वारा आयोग कुल 802 पदों पर नियुक्ति करेगा. इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में 21 सितंबर को होगा. परीक्षा रद्द होने के बाद इसे दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद इस पहले की तरह एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया गया.

8 मई को रद्द हुई थी परीक्षा 

दरअसल बीपीएससी की 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी पर उस वक्त परीक्षा पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गए था. 8 मई की परीक्षा के लिए उस वक्त एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी एडमिट कार्ड परीक्षा से दो हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएगा ताकि अभ्यर्थी समय रहते परीक्षा केंद्र पर अपने आने-जाने की व्यवस्था कर सके.

150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे

बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स की दो घंटे की परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल स्टडीज विषय के 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें गंरल स्टडीज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल होंगे.

Also Read: UP Land Registry Process: यूपी में जमीन खरीदना हुआ आसान, जानें क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया
कैसे करें डाउनलोड 

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

Exit mobile version