BPSC 67th Prelims Result : बीपीएससी ने जारी किया प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, यहां से चेक करें रिजल्ट

बीपीएससी पीटी में रिक्तियों की संख्या से 14 गुणा रिजल्ट दिया गया है. कुल रिक्तियों की संख्या 802 है. इसका 14 गुना 11200 होता है. लेकिन अंत में एक ही नंबर पर कई सौ परीक्षार्थी होते हैं. ऐसे में इस बार परीक्षा में 11607 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 6:35 AM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है. आयोग ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बीपीएससी ने 802 पदों के लिए यह परीक्षा ली थी. इसमें सफल परीक्षार्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे जो की 29 दिसंबर को संभावित है. जिसका रिजल्ट 14 मार्च को जारी किया जा सकता है. इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू होगा और परिणाम 28 मई 2023 को जारी किया जाएगा.

11607 अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएससी पीटी में रिक्तियों की संख्या से 14 गुणा रिजल्ट दिया गया है. कुल रिक्तियों की संख्या 802 है. इसका 14 गुना 11200 होता है. लेकिन अंत में एक ही नंबर पर कई सौ परीक्षार्थी होते हैं. ऐसे में इस बार परीक्षा में 11607 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग के 5039, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 1069, अनुसूचित जाति के 1411, अनुसूचित जनजाति के 107, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1710, पिछड़ा वर्ग के 1983 और पिछड़े वर्ग की महिला 288 शामिल हैं. परीक्षार्थी रिजल्ट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ भी चेक कर सकते हैं.

Bpsc 67th prelims result : बीपीएससी ने जारी किया प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, यहां से चेक करें रिजल्ट 2

3.15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे परीक्षा में

बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 08 मई को आयोजित की गई थी लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 30 सितंबर को परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था. इस पुनर्परीक्षा में 3.15 लाख परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे.

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट – https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.

  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और फिर BPSC 67वीं CCE प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • आपका बीपीएससी 67वां प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चेक करें और डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रखें.

Exit mobile version