BPSC 67th PT Exam : बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित हो रही है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सजगता बहुत जरूरी है. खुद को परीक्षा हॉल में अपने आपको शांत और एकाग्रचित रखें. कुछ भी नया न पढ़ें और न कुछ सोचने में समय गवाएं. सोचने से ध्यान बंटने का खतरा रहता है. इसलिए परीक्षा से पहले छोटी-छोटी तैयारियों पर भी ध्यान दें.
परीक्षा सेंटर पर समय से पहले पहुंचें. एटमिट कार्ड, पहचानपत्र, पेन आदि पहले से अपने पास रखें. सेंटर पर लेट न पहुंचें क्योंकि इससे आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है. परीक्षा के आखिरी समय में अपनी सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है. इसीलिए समय पर सोएं, समय पर अच्छा खाना खाएं और तनाव बिल्कुल भी न लें.
परीक्षा में प्रश्नों को समझ कर उत्तर दें. कोई भी प्रश्न न छोड़ें. आप जिस प्रश्न को आसान मानते हैं, उसे पहले हल करें. इसके बाद मध्यम को. सबसे कठिन प्रश्न अंतिम समय के लिए छोड़ दें, लेकिन उन प्रश्नों को भी आपको हल करना होगा. इसके लिए टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें.
परीक्षा में 150 प्रश्नों को 120 मिनट में हल करना होगा. इसलिए आप टाइम का ख्याल रखते हुए सभी प्रश्नों को समझ कर जवाब दें. आप किसी भी सवाल को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं. कठिन प्रश्न ही आपको बेहतर स्कोर दिला सकते हैं. हॉल में परेशानी या तनाव हो सकता है, लेकिन नहीं घबराएं और हार न मानें. लक्ष्य को याद रखना चाहिए. अपनी तैयारियों पर विश्वास रखें, दृढ़ रहें.
Also Read: पटना: तीसरी कक्षा का छात्र दसवीं के छात्रों को पढ़ाता है गणित, छोटे खान सर के नाम से है मशहूर
अगर कोई प्रश्न का आंसर नहीं आ रहा है, तो ध्यान से उसे तीन-चार बार पढ़ें. इससे आपके दिमाग में पढ़ा हुआ विषय याद आने लगेगा और आप आंसर के करीब पहुंच सकते हैं. अंतिम समय में विभिन्न विषयों के तैयार नोट्स को देख लें. महत्वपूर्ण प्रश्नों से संबंधित नोट्स पर अधिक समय दें. नयी पुस्तक या नया टॉपिक पर बिल्कुल ध्यान न दें. रिवाइज जरूर कर लें.