BPSC 67th PT : परीक्षा सेंटर के प्रश्नपत्रों की होगी यूनिक पहचान, लीक होने पर पता चलेगा कहां से हुआ लीक
बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के बाद पीटी में बैठने वाले हर अभ्यर्थी की बिना मूल्यांकित और मूल्यांकित ओएमआर शीट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा ताकि वे उत्तर पुस्तिका बिना आरटीआइ दायर किये ही देख सकें.
67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में बीपीएससी द्वारा अलग-अलग सेंटर पर परीक्षार्थियों को दिया जाने वाला प्रश्नपत्र यूनिक होगा. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि यदि किसी सेंटर से प्रश्नपत्र लीक होगा, तो तुरंत पता चल जायेगा कि प्रश्नपत्र किस सेंटर का है. इससे हरेक सेंटर की परीक्षा को रद्द करने की बाध्यता नहीं रह जायेगी और आयोग पेपर लीक होने वाले सेंटरों की संख्या कम होने पर महज कुछ सेंटरों की परीक्षा रद्द करने के विकल्प पर विचार कर सकेगा.
एक घंटा पहले बंद हो जायेगी परीक्षा केंद्र पर इंट्री
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों की इंट्री बंद हो जायेगी. उसके बाद हर परीक्षार्थी की तलाशी ली जायेगी. फिर बायोमीटरिक आइडी को रिकॉर्ड किया जायेगा. जो अभ्यर्थी अपना बायोमीटरिक देने के लिए तैयार नहीं होंगे, उनके तीन फोटोग्राफ खींच कर रखे जायेंगे और उनका नाम वीक्षक के द्वारा वाच लिस्ट में डाल दिया जायेगा.
अंतिम रूप से सफल सभी अभ्यर्थियों के पीटी, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार सभी स्तरों पर लिये गये सभी आइडी प्रूफ बायोमीटरिक या फोटो का आपस में मिलान किया जायेगा. हर सफल अभ्यर्थी के पीटी और मुख्य परीक्षा के सभी उत्तर पत्राें की दोबारा चेकिंग होगी. नकल या गड़बड़ी का संदेह होगा तो मामले की गहन जांच की जायेगी.
परीक्षा के बाद कॉपी डाल दी जायेगी वेबसाइट पर
बीपीएससी अध्यक्ष ने आगे बताया कि परीक्षा के बाद पीटी में बैठने वाले हर अभ्यर्थी की बिना मूल्यांकित और मूल्यांकित ओएमआर शीट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि वे उत्तर पुस्तिका बिना आरटीआइ दायर किये ही देख सकें.
मेन में ऑप्शनल चेंज करने का मिलेगा मौका
पीटी के बाद कैंडिडेंट को मेन में ऑप्शनल चेंज करने का मौका मिलेगा. इससे उन अभ्यर्थियों को बहुत सुविधा होगी जो पीटी के आवेदन के समय मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये ऐच्छिक विषय को बाद में बदलना चाहते हैं. कई परीक्षार्थी जानबूझकर ओएमआर शीट पर अनुक्रमांक आदि से संबंधित कुछ कॉलम को ब्लैंक छोड़ देते हैं कि बाद में मौका मिलने पर वे इसमें मनोवांछित बदलाव कर सकें वीक्षकों को ऐसे सभी अभ्यर्थियों को वाच लिस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. रिजल्ट निकालने में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का मॉक रन होगा, ताकि गड़बड़ी का पता चल सके.
Also Read: BPSC 67th Prelims Date : बीपीएससी ने जारी की प्रीलिम्स परीक्षा की नयी तिथि, बदलें कई नियम भी
66वीं परीक्षा में वेटिंग लिस्ट से होगी एसटी अभ्यर्थी की नियुक्ति
66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वेटिंग लिस्ट की तर्ज पर मेरिट लिस्ट में नीचे रैंक लाने वाले तीन एसटी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा, क्योंकि लोहार जाति को एसटी से इबीसी में शामिल कर दिये जाने की वजह से एसटी श्रेणी के एक पद के लिए लिया गया लोहार जाति के तीन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार रद्द कर दिया गया है.