BPSC 69th Result: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. इस बार सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकार ने पहला स्थान हासिल किया है. वे रायपुर गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने गांव से ही 10वीं की परीक्षा पास की है. इसके बाद उन्होंने किसान कॉलेज बरियारपुर से 12वीं की पढ़ाई की है. उनके पिता सुबोध कुमार गांव में ही अपनी कोचिंग चलाते हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं.
NIT उत्तराखंड से की इंजीनियरिंग
उज्ज्वल बताते हैं कि उन्होंने NIT उत्तराखंड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन वे प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी. 67वीं बीपीएससी में भी उन्हें सफलता मिली, लेकिन उस समय उनकी रैंक 496 थी. इसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और कभी प्रयास कम नहीं किए, जिसकी बदौलत इस बार उन्होंने बीपीएससी में टॉप किया है.
BWO के पद पर तैनात हैं उज्ज्वल
जुलाई 2024 से उज्ज्वल हाजीपुर में BWO के पद पर तैनात हैं. उनका कहना है कि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, ‘मैंने नौकरी के दौरान प्रबंधन के गुर सीखे. मेरी ड्यूटी का समय हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक था. कभी-कभी तो 7 भी बज जाते थे. लेकिन, जब मैं कमरे पर पहुंचता तो रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक पढ़ाई करता था.’
कोविड के दौरान प्रशासनिक सेवा में जाने का आया विचार
इंजीनियरिंग करने के बाद उज्ज्वल नौकरी कर रहे थे. कोविड के दौरान जब वो गांव आए तो प्रशासनिक सेवा में जाने का विचार आया. सबसे पहले उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन कुछ अंकों से चूक गए. फिर उन्होंने बीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें बीपीएससी 67 वीं में पहली सफलता मिली और उस बार तो उन्होंने टॉप ही कर लिया. फिलहाल वो पैक्स चुनाव को लेकर अपनी ड्यूटी में व्यस्त हैं.
Also Read : BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं में 470 अभ्यर्थी सफल, उज्ज्वल बने टॉपर
Also Read : मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में मिड डे मिल से मुक्त हुए हेडमास्टर, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी