BPSC 70वीं परीक्षा की तिथि तय, छात्र उठा रहे ये सवाल, जानें लेटेस्ट अपडेट

BPSC 70th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है.

By Anshuman Parashar | December 8, 2024 7:27 PM

BPSC 70th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. परीक्षा में लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.

BPSC के परीक्षा नियंत्रक ने आधिकारिक पत्र किया जारी

BPSC के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की संभावना को खारिज किया गया है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा पहले से तय समय पर ही होगी. रविवार को, छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने BPSC के अध्यक्ष से मुलाकात की और दो प्रमुख मांगें रखी—पहली यह कि जिन छात्रों को आवेदन भरने का मौका नहीं मिल पाया, उन्हें फिर से मौका दिया जाए, और दूसरी यह कि प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों के इलाज की व्यवस्था की जाए.

आयोग ने छात्रों के आरोपों को ठुकराया

आयोग ने जवाब में कहा कि पहले ही आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया था और अब परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव संभव नहीं है. BPSC ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वर में समस्या के कारण 80 हजार छात्रों का आवेदन नहीं हो पाया, लेकिन आवेदन की अंतिम तारीख के दौरान 1.3 लाख आवेदन प्राप्त हुए. आयोग ने छात्रों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह मामला किसी भी तरह से आवेदन प्रक्रिया में खराबी का संकेत नहीं देता.

ये भी पढ़े: शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन

आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कई छात्र घायल

इस बीच, कुछ छात्र आयोग के निर्णय से असंतुष्ट थे और रविवार को प्रदर्शन करने के लिए आयोग कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने नॉर्मलाइजेशन प्रणाली के खिलाफ आवाज उठाई थी। जब छात्रों ने विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र का सिर फट गया और दूसरे का पैर टूट गया.

Next Article

Exit mobile version