Patna News: BPSC अभ्यर्थी को पटना डीएम ने मारा थप्पड़, बिहार में बढ़ा सियासी पारा

BPSC 70th Exam डीएम द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस सब के बाद भी सरकार का कोई बयान नहीं आया है. बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम इस मुद्दे पर चुप हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 13, 2024 11:39 PM

BPSC 70th Exam: BPSC 70वीं परीक्षा के बाद बापू सेंटर, कुम्हरार पर हंगामा के बीच पटना डीएम का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में पटना के डीएम BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है. इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत बात है. इसकी जांच होनी चाहिए.

RJD नेता तेजस्वी यादव ने BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि ‘छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. डीएम द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस सब के बाद भी सरकार का कोई बयान नहीं आया है. बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम इस मुद्दे पर चुप हैं. ऐसी खबरें हैं कि प्रश्नपत्र निर्धारित समय से 30 मिनट-1 घंटे बाद बांटे गए… यह सरकार बिना पेपर लीक के कोई परीक्षा नहीं करा सकती..’

इस मामले पर विवाद बढ़ने पर पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. हल्का बल प्रयोग कर जाम कर रहे छात्रों को हटाने का प्रयास किया गया. ताकि यातायात बहाल किया जाए. किसी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी.

ये भी पढ़ें.. BPSC पेपर लीक: पटना डीएम ने बता दिया सब कुछ, जानें क्या है बॉक्स से जुड़ा पूरा विवाद

Next Article

Exit mobile version