BPSC 70th Exam: पटना में BPSC परीक्षा के बाद बवाल, DM ने छात्र को मारा थप्पड़
BPSC 70th Exam: पटना में शुक्रवार को BPSC 70वीं परीक्षा के बाद बापू सेंटर, कुम्हरार पर भारी हंगामा देखने को मिला. परीक्षा में देरी और पेपर लीक के आरोपों के चलते नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
BPSC 70th Exam: पटना में शुक्रवार को BPSC 70वीं परीक्षा के बाद बापू सेंटर, कुम्हरार पर भारी हंगामा देखने को मिला. परीक्षा में देरी और पेपर लीक के आरोपों के चलते नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना के जिला अधिकारी (DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, तो DM ने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया.
छात्रों ने परीक्षा में देरी और पेपर लीक का लगाया आरोप
परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा के प्रश्नपत्र 40 मिनट की देरी से दिए गए, जिससे उनकी तैयारी पर असर पड़ा. कुछ छात्रों का यह भी दावा था कि उन्हें परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र मिले ही नहीं. हंगामा यहीं खत्म नहीं हुआ परीक्षा समाप्त होते ही कई छात्र बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंच गए और अपनी नाराजगी व्यक्त की.
कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया. छात्र हिमांशु और प्रवीण कुमार ने दावा किया कि परीक्षा में जिस सील पेटी में प्रश्नपत्र रखे गए थे, उसमें से फटे हुए पेपर मिले. उनका कहना था कि उन्हें प्रश्नपत्र दोपहर 12:30 बजे के बाद ही दिए गए, जिससे परीक्षा देने में कठिनाई हुई.
DM ने अपना आपा खोया
हंगामे के बीच DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन जब छात्र मानने को तैयार नहीं हुए, तो DM ने अपना आपा खो दिया और एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. यह घटना वहां मौजूद अन्य परीक्षार्थियों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
ये भी पढ़े: फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं पर सवाल
छात्रों ने बीपीएससी के अधिकारियों से मिलने की मांग की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. इस पर अभ्यर्थियों का कहना था कि वे अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.इस साल BPSC 70वीं परीक्षा के लिए बिहार में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई सवाल उठाए. परीक्षा केंद्रों पर पेपर मिलने में देरी, अव्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही पर छात्रों ने नाराजगी जताई.