22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 70th Vacancy 2024: बीपीएससी में आयी सबसे बड़ी वेकैंसी, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा

BPSC 70वीं परीक्षा के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया. कहा जा रहा है कि यह विज्ञापन अभी तक सबसे बड़ी वेकेंसी है

BPSC 70वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया.BPSC की ओर से 1964 पदों पर भर्ती निकली है. कहा जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन कल तक जारी होने की खबर है.

कहा जा रहा है कि BPSC की इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की शैली को अपनाया जायेगा. बीपीएससी अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी में इस बार 1964 पदों पर वेकेंसी निकली है. पिछले साल 69वीं में मात्र 475 पदों पर वेकेंसी निकली थी. आयोग के अध्यक्ष ने बताया की यब परीक्षा तीन चरणों में होगी. नवंबर में प्रीलिम्स की परीक्षा हो सकती है.

8 से 10 लाख आवेदन आने की संभावना

BPSC 70वीं में आयोग को उम्मीद है कि इस दफा 8 से 10 लाख आवेदन आ सकते हैं. अभी तक 400 से 800 पदों के लिए भर्ती निकला करती थी. इसपर 4 लाख से अधिक आवेदन आए थे. इस बार रिक्त पदों की संख्या दोगुनी है, इसको लेकर आयोग को उम्मीद है कि इसमें देशभर के सिविल सेवा की तैयारी करने वाले करीब 8 से 10 लाख लोग आवेदन कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा

इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष है.BC और EBC के लिए 40 और SC-ST के लिए 42 वर्ष आयोग ने आयु सीमा निर्धारित की है. वैसे लोग जो कि सरकारी सेवक हैं उनको इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर मिलेंगे.

जानिए किस पद पर कितनी वैकेंसी
अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता के लिए 200 पद
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) के लिए 136 पद
राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) के लिए 168 पद
विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति के लिए 174 पद
ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) के लिए 393 पद
राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) के लिए 287 पद
आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) के लिए 233 पद
प्रखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी (अनु. जाति एवं अनु.जनजाति) के लिए 125 पद
इसके साथ ही विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति के लिए 213 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें