21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Prelims Exam: 11 बजे से पहले पहुंचे सेंटर पर, भूलकर भी न ले जाएं ये सामान, नहीं तो होगी कार्रवाई

BPSC 70th Prelims Exam: पटना के 65 केंद्र समेत प्रदेश के 36 जिलों के 912 केंद्रों पर आज (शुक्रवार) 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिसमें चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.

BPSC 70th Prelims Exam: पटना के 65 केंद्र समेत प्रदेश के 36 जिलों के 912 केंद्रों पर आज (शुक्रवार) 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिसमें चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9:30 बजे से शुरू हो जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. जहां परीक्षा होनी है, वहां मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना व उपयोग वर्जित है.

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा, मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर परीक्षा कक्ष में लेकर जाना और इस्तेमाल करना वर्जित है. इस्तेमाल करने पर एक तिहाई अंक दंड के रूप में काटे जायेंगे.

कदाचार में लिप्त पाये जाने, परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित अगले पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. परीक्षा से संबंधित भ्रामक, सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा.

केंद्रों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी

सभी 912 परीक्षा केंद्रों पर गेट से लेकर भीतर तक सभी कमरे में सीसीटीवी लगाया गया है. इसके लिए 25 हजार सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर परीक्षा देने के दौरान पूरे समय हर अभ्यर्थी कैमरे की जद में होगा और अलग अलग जिला मुख्यालयों में बने कंट्रोल रूम के साथ साथ बीपीएससी ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से इनकी ऑन स्क्रीन निगरानी की जायेगी.

Also Read: बिहार के हर घर पहुंचेगी मुफ्त दवाइयां, सीएम नीतीश ने 109 औषधि वाहनों को किया रवाना

तीन स्तरों पर की जायेगी जांच

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर की जांच होगी और मुख्य प्रवेश द्वार के साथ साथ परीक्षा कक्षा के भीतर सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आयेंगे. इससे भी उनकी जांच होगी. सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे. परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी निकाली जायेगी, इसके बाद सभी डीएम को बता कर लॉटरी में जो सेट का प्रश्नपत्र निकलेगा उसी से परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें